नैनपुर : मंडला सांसद मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नैनपुर विकास खंड को सड़को के रूप में भारी सौगात दी है जो सड़के दौड़ने क्या चलने लायक नही थी अब उस में वाहन हवा में बात करेंगे।
15 किलो मीटर की दस करोड़ की लागत से नैनपुर पिंडरई सड़क मार्ग बनाया जायेगा प्रधानमंत्री सड़क मद से अन्य दो सड़के खुसीपार और तिदुआ बम्हनी भी स्वीकृत हुई है पिंडरई मार्ग सैकड़ों ग्राम को जोड़ता है यही मार्ग जबलपुर भी जाता है जिस से बड़ी दिक्कत हो रही थी ।
इस सड़क के बन जाने से काफी राहत मिलेगी सड़को की सौगात देने पर मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का आभार पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी प्रमोद जैन, श्री बाल किशन खंडेलवाल,जनपद उपाध्यक्ष श्री संतोष तिवारी दीपक शर्मा ने व्यक्त किया है। पत्र कार दीपक शर्मा को श्री कुलस्ते ने बताया की जैसे जैसे जरूरत होगी काम किया जायेगा।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर