TRAI ने DTH और केबल टीवी उपभोक्ताओं के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता पोर्टल की शुरूआत की
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण - ट्राई ने टीवी चैनल सेलेक्टर पोर्टल शुरू किया है। TV Channel Selector Portal से उन लोगों को सुविधा होगी जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है, लेकिन टीवी चैनलों का चयन करने के लिए वेब ब्राउजर का उपयोग करना चाहते हैं।
इस पोर्टल से उपभोक्ता डीटीएच तथा केबल ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध सभी चैनल देख सकेंगे। इस पोर्टल की सहायता से उपभोक्ता अपनी पसंद का चैनल चुन सकेंगे और अवांछित चैनलों को हटा सकेंगे।
इससे उपभोक्ता अपनी पसंद के चैनलों की संख्या में संशोधन भी कर सकेंगे। पोर्टल के जरिए फीडबैक भी उपलब्ध कराया जा सकेगा।