नैनपुर। वैचारिक मतभेद से किसी निर्दोष की सास नही छीन सकते एक दिन क्या कुछ घंटों में ऑक्सिजन बैंक ने अपनी सेवा रोक दी मरीज हलाकान हो गए हॉस्पिटल में लाइट गोल,ऑक्सिजन गोल, सिविल हॉस्पिटल में सेलेडर हवा भर दे रहे थे।
खबर मिलने पर ऑक्सिजन सिलेंडर के नैनपुर में जनक भतीजे ॐ चौरसिया के साथ टीम के सदस्य अंकित शिव वंशी,अरबाज खान,अमित वरदिया दीपक शर्मा कोविड वार्ड गए जहा 5 ऑक्सिजन सिलेंडर फ्लो मीटर सहित लगा के आए इस से मरीजों को राहत मिली।
कल रेस्ट हाऊस में मंत्री जी के जाने के बाद सत्ता पक्ष से जुड़े लोगो की भाषा शेली समाज सेवी संस्थाओं के लिए जो रही उसकी नगर में निंदा की जा रही है, ये सेवा का क्षेत्र है इसका दायरा बहुत बड़ा है न कोई प्रति स्पर्धा है हमें हमारे लोगो को बचाना है जो इस नगर के है। बस आलोचना और विरोध करने वालो से इतना कहना है एक दिन जहा इस सिविल हॉस्पिटल कोविड मरीजों से भरा है हमारे साथ अंदर तो बहुत दूर की बात है गेट तक चल के बता दो…….
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर