भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं और झूठी बातें फैलाकर दहशत पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस कार्य समिति के मोदी सरकार के टीकाकरण पर अपनी जिम्मेदारी से बचने के आरोपों के जवाब में श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं ने स्वयं टीकाकरण प्रक्रिया का विकेन्द्रीकरण करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अभी राज्यों को पचास प्रतिशत टीके पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराये हैं। भाजपा शासित राज्यों में हर नागरिक को मुफ्त टीकाकरण नीति का उल्लेख करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य भी इस तरह की घोषणा करें।
सेन्ट्रल विस्टा परियोजना को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह परियोजना यूपीए शासनकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष द्वारा उठाई मांग पर शुरू की गई थी।
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,... और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।