आयुष मंत्री किरेन रिजिजू ने आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित समारोह में आयुष नैदानिक रिपोजिट्री पोर्टल (Ayush Diagnostic Repository Portal) और आयुष संजीवनी ऐप ((Ayush Sanjivani) का तीसरा संस्करण जारी किया। रिपोजिट्री पोर्टल आयुष चिकित्सकों और आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। इसका उद्देश्य बडे पैमाने पर आयुष चिकित्सकों के नैदानिक चिकित्सा अनुभव संकलित करना है। इससे न केवल चिकित्सकों और आम लोगों को लाभ होगा बल्कि आयुष पद्वति की सभी विधाओं के लिए ठोस वैज्ञानिक आधार भी विकसित होगा।
आयुष संजीवनी ऐप के तीसरे संस्करण से बिना लक्षण वाले और हल्के तथा मध्यम लक्षण वाले कोविड रोगियों के उपचार में आयुष 64 और कबासुरा कुदिनीर औषधि सहित आयुष के अन्य उपायों की प्रभावकारिता का अध्ययन किया जा सकेगा।
आप आयुष संजीवनी ऐप को यहा से Download कर सकते है .
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,... और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।