MP news : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पारिजात का पौधा (Parijat plant) रोपा तथा पारिजात का औषधीय महत्व भी बताया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिदिन पौधा लगाना एक संकल्प है। संकल्प से ही सिद्धि प्राप्त होती है। उन्होंने आग्रह किया कि शुभ अवसरो पर सभी लोग पौधे लगाएँ।
पारिजात का पौधा बहुत उत्तम औषधि है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में होता है। पारिजात पाचन तंत्र, पेट के कीड़े की बीमारी, बुखार, लीवर विकार सहित अन्य कई रोगों के उपचार में उपयोगी होता है। इसके पत्तो को उबाल कर बनाया गया काढ़ा पीने से बरसों पुराना घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है।
यह भी देखे :
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,... और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
पारिजात का औषधीय महत्व
पारिजात का पौधा बहुत उत्तम औषधि है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में होता है। पारिजात पाचन तंत्र, पेट के कीड़े की बीमारी, बुखार, लीवर विकार सहित अन्य कई रोगों के उपचार में उपयोगी होता है। इसके पत्तो को उबाल कर बनाया गया काढ़ा पीने से बरसों पुराना घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है।
यह भी देखे :
- ममता बनर्जी का रोड शो :- व्हीलचेयर पर किया रोड शो, ममता ने कहा…लोगों को दर्द मुझसे ज्यादा है…
- क्यो दी Court ने 10 साल की सजा , बच्ची को Sexually Abuse करने वाले Octogenarian Couple को भेजा जेल…
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,... और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे