पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee ) गांधी मूर्ति से हजरा तक व्हीलचेयर पर रोड शो कर रही हैं. रोड शो से ठीक पहले चुनाव आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी पर किसी भी तरह का कोई हमला नहीं हुआ था।
Mamta Banerjee नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के कुछ दिन बाद कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की चुनाव रैली में व्हीलचेयर पर पहुंचीं. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, 'हम साहस के साथ लड़ना जारी रखेंगे. मुझे अब भी बहुत दर्द है, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का दर्द मुझे भी बड़ा है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारी पूजनीय भूमि की रक्षा की लड़ाई में हमने काफी कुछ सहा है और हम आगे भी सहेंगे, लेकिन हम कायरता के आगे कभी सिर नहीं झुकाएंगे।
नंदीग्राम के बिरुलिया गांव में Mamta Banerjee पर किसी भी तरह का हमला नहीं हुआ था. चुनाव आयोग राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट को देखने के बाद अपना फैसला दिया है. ममता ने आरोप लगाया था कि 10 मार्च को जब वह चुनाव प्रचार कर रही थीं तब उन पर किसी ने हमला किया था.
यह भी देखे :
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,... और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे