सिवनी। लखनादौन तहसील के आदेगांव थाना अंतर्गत ढाना गांव में मवेशी (बैल) को चराने खेत गए भाई को बारिश से बचाने के लिए छाता देकर साइकिल से घर लौट रही किशोरी शिवकुमारी पुत्री चंदरलाल ककोड़िया (13) की 16 फरवरी मंगलवार सुबह आसमानी बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई। मृतका का शव पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया हैं। थाना प्रभारी पटले ने बताया कि मृतका पर आसमानी बिजली गिरते उसके भाई ने देखकर इसकी सूचना स्वजनों व पुलिस को दी। आसमानी बिजली से किशोरी के बाल व शरीर में पहले पकड़े बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए भेजा। मर्ग कायम कर प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है। प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। भाई शिवकुमार को छाता देकर शिवकुमारी साइकिल से वापस घर लौट रही थी। इसी दरम्यान बीच रास्ते में गरज-चमक के साथ आसमानी बिजली किशोरी पर गिर गई, जिससे मौके पर शिवकुमारी की मौत हो गई।
.
› hindi news
› Mp news
› News today
› seoni accidend
› Seoni news
› seoni news today
› seoni samachar
› taja khabar
दर्दनाक :भाई को छाता देकर घर लौट रही बहन के ऊपर गिरी आसमानी बिजली, मौत
दर्दनाक :भाई को छाता देकर घर लौट रही बहन के ऊपर गिरी आसमानी बिजली, मौत
SRDnews
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 | फ़रवरी 18, 2021 WIB
Last Updated
2021-04-01T09:35:50Z