आज के सन्ध्या काल और कल के शुभप्रभात की बेला मे आइये डूब जाएँ, प्रेम के दीवाने पन में जब कोई, लेखक और कवि एक साथ ही हों जाये, तो पढ़ने का मजा अद्भुत होने वाला है।
पायल राधा जैन इटावा उत्तरप्रदेश की महत्वपूर्ण प्रस्तुति
आइये पढ़ते हैं पायल को : -
याद जब भी किस्से पुराने आयेंगे
लौट कर फिर वही जमाने आयेंगे।
तू बहता रहेगा मेरी साँसो में हरपल
यह तुझको बताने प्रेम के दीवाने आयेंगे।
तू मोहब्बत को गुनगुनाता रहेगा मेरी
हम आँखों मे तेरी ख्वाब सजाने आयेंगे।
जिसदिन तू ढूंढेगा मेरे प्यार को गली, गली में
उस दिन हम तेरी गलियों को महकाने आयेंगे।
मत करना कभी रुखसत हमें अपनी जिंदगी से
हम तुझपर अपनी जान लुटाने आयेंगे।
प्यार का जिक्र जब भी होगा इस दुनिया में कभी
हम फिर से अपनी प्रेम कहानी दोहराने आयेंगे।
बनकर तेरे प्रेम की चांदनी बिखरेगी रोशनी मेरी
उस रोशनी से नहाने कितने प्रेमी युगल दीवाने आयेंगे।
कभी मोहब्बत जुदा न हो किसी की किसी से
इस विरह के दर्द को हम आँखों से बरसाने आयेंगे।
यहाँ क्लिक करें: - मन सकारात्मक विचारों का शुभ आगमन कैसे हो? कैसे मन में सकारात्मक विचारों का बीज बोये, आइये जानते हैं।
आपने हमारा लेख बहुत ध्यान से पढ़ा, इस हेतु हम आपके आभारी हैं। आप भी अपने काव्यात्मक विचारों को हमारे इस srd न्यूज़ पर अपना योगदान देना चाहते हैं तो
यहाँ क्लिक करें: - हमारे srdnews, राष्ट्रीय व्हाट्सएप समूह पर संपर्क करें, साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
पायल राधा जैन इटावा उत्तरप्रदेश की महत्वपूर्ण प्रस्तुति
आइये पढ़ते हैं पायल को : -
याद जब भी किस्से पुराने आयेंगे
लौट कर फिर वही जमाने आयेंगे।
तू बहता रहेगा मेरी साँसो में हरपल
यह तुझको बताने प्रेम के दीवाने आयेंगे।
तू मोहब्बत को गुनगुनाता रहेगा मेरी
हम आँखों मे तेरी ख्वाब सजाने आयेंगे।
जिसदिन तू ढूंढेगा मेरे प्यार को गली, गली में
उस दिन हम तेरी गलियों को महकाने आयेंगे।
मत करना कभी रुखसत हमें अपनी जिंदगी से
हम तुझपर अपनी जान लुटाने आयेंगे।
प्यार का जिक्र जब भी होगा इस दुनिया में कभी
हम फिर से अपनी प्रेम कहानी दोहराने आयेंगे।
बनकर तेरे प्रेम की चांदनी बिखरेगी रोशनी मेरी
उस रोशनी से नहाने कितने प्रेमी युगल दीवाने आयेंगे।
कभी मोहब्बत जुदा न हो किसी की किसी से
इस विरह के दर्द को हम आँखों से बरसाने आयेंगे।
यहाँ क्लिक करें: - मन सकारात्मक विचारों का शुभ आगमन कैसे हो? कैसे मन में सकारात्मक विचारों का बीज बोये, आइये जानते हैं।
आपने हमारा लेख बहुत ध्यान से पढ़ा, इस हेतु हम आपके आभारी हैं। आप भी अपने काव्यात्मक विचारों को हमारे इस srd न्यूज़ पर अपना योगदान देना चाहते हैं तो
यहाँ क्लिक करें: - हमारे srdnews, राष्ट्रीय व्हाट्सएप समूह पर संपर्क करें, साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।