Mandla news जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के ऐसे विद्यार्थियों जिन्होंने वाहन उपलब्धता के लिए ऑनलाईन पंजीयन एवं सीएम हेल्पलाईन में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके लिए शासन द्वारा निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था परीक्षा केन्द्र तक की गई है। नीट परीक्षा के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था सभी विकासखंड मुख्यालयों में की गई है। प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ग्राऊँड से 12 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से परीक्षा केन्द्रों के लिए वाहन रवाना होंगे तथा परीक्षा के उपरांत परीक्षार्थियों को वापस उसी विकासखंड मुख्यालय पर छोड़ा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी अपने साथ एक अभिभावक रख सकते हैं। नीट परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले इच्छुक समस्त परीक्षार्थी 12 सितम्बर 2020 को सुबह 11 बजे अपने विकासखंड के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर निर्धारित वाहन में परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना हो सकते हैं।
.
› मण्डला खबर समाचार
› मण्डला न्यूज़
› mandla ki taja khb
› Mandla news
› mandla news today
Mandla news today-कोरोना काल के चलते नीट परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन
व्यवस्था
Mandla news today-कोरोना काल के चलते नीट परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था
SRDnews
गुरुवार, 10 सितंबर 2020 | सितंबर 10, 2020 WIB
Last Updated
2021-04-01T09:33:42Z