जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि (JEE) जे.ई.ई मेन्स 2020 की परीक्षा 6 सितम्बर 20 तक एवं नीट ( NEET 2020 Exam) परीक्षा 13 सितम्बर को होना है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जे.ई.ई मेन्स एवं नीट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षार्थीयों को परीक्षा केन्द्र तक जाने हेतु जिला स्तर से निःशुल्क परिवहन सुविधा शासन द्वारा उपलव्ध कराई जा रही है।
जिसकी जानकारी हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी के कंट्रोल रूम नम्बर 07692-220403 एवं शिक्षक श्री वी.एल.पगारे के मोबाइल नम्र 8839121498 मे संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। परीक्षार्थी मध्यप्रदेश ई-पास पोर्टल https://mapit.gov.in/covid-19/ में अपना पंजीयन कर 181 में काल कर अपना पंजीयन करा सकते है। अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु परीक्षार्थी संबंधित विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे
