मण्डला नैनपुर :- नगर हित मे ज्ञापन सौपा।नगर हित में श्री राम सेना के कार्य कर्ताओ ने ज्ञापन तहसीलदार शांति लाल विश्नोई जी को सौप के वार्ड नं 10 की समस्या बताई सडक निर्माण के साथ वार्ड में लाइट की मांग की बात दोहराई 7 वर्ष से स्ट्रीट लाइट नही है पालिका खम्बे नही है बोल रही 2 परिषद के कार्यकाल मे भी शांति नगर का घाव नही भर सका।।बड़ा सवाल ये है की रात के अंधेरे में सांप का डर बना रहता है। इस पर फौरन कार्य वाही कर सी एम ओ नगर पालिका को समस्या हल करने बोला।।।सी एम ओ श्री धुर्वे जी ने बताया की खम्बे, मीटिंग में प्रस्ताव के बाद ले कर लगाए जायेंगे। नगर में आवारा जानवर कुते के बढ़ रहे आतंक पर बात हुई वार्ड नं 10 के मासूम को अवारा कुते ने गाल में काट खाया।।।।वही कल देर रात 2 कुते पुल में लड़ते हुए ट्रक के नीचे आ गए।।और सुबह तक मौके पर पड़े रहे इस ओर भी कार्य वाही की बात तहसीलदार जी ने कहा है ।दीपक शर्मा जी की ग्राउंड जीरो से खबर
.
› mandla accident
› Mandla news
› mandla samachar
› nainpur news
› nenpur news
मासूम बच्चे को अवारा कुते ने गाल में काट खाया