मण्डला बिछिया एवं नैनपुर में अनुविभाग स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक रणनीति बनाई गई। सुरक्षा के मानकों का पालन करने, क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने तथा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में की जाने वाली कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ प्रदान की गई। बिछिया में संपन्न हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से मॉस्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए जनसामान्य को जागरूक किया जाए। साथ ही मॉस्क न पहनने वाले एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों का चालान करते हुए उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया जाए। यदि कोई व्यक्ति होम क्वारेंटाईन के नियमों का पालन नहीं करता है तो संबंधित थाना में प्रकरण दर्ज कराया जाए। हाट बाजारों पर लगे प्रतिबंध के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए। साथ ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पंचायत स्तरीय अमले के माध्यम से जनपदों में दर्ज कराई जाए तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाईन किया जाए। होम क्वारेंटाईन व्यक्तियों के घर में पर्ची चिपकाई जाए। बैठक में सीईओ जनपद, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तरीय अमले के माध्यम से होम क्वारेंटाईन व्यक्तियों पर नजर रखें। बैठक में कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। इसी प्रकार नैनपुर में संपन्न हुई अनुविभाग स्तरीय बैठक में कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई। सीईओ जनपद नैनपुर को सेनेटाईजेशन, क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देशित किया गया। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों के लिए भोजन, चाय, नास्ता की व्यवस्था के संबंध में बीएमओ नैनपुर को आवश्यक निर्देश दिए गए। कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मॉस्क, फेसकव्हर पहनाने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग हेतु प्रतिदिन मुनादी करने, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये मॉस्क, फेसकवर पहनने की अनिवार्यतः सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन तथा सतत रूप से जनजागरूकता हेतु शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नैनपुर को दी गई। निर्देशित किया गया कि कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं के वितरण पी.पी.ई. किट पहने शासकीय कर्मचारियों से ही कराया जाये।
.
ad
लोकप्रिय पोस्ट
-
jagjanani jai jai shri devi ji aarti shri durga saptashati aarti श्री दुर्गा सप्तशती आरती जगजननी जय जय - माँ जगजननी सारे पापो को हरने वाली ...
-
चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायेँ *संवत २०७७ शाके १९४२ प्रमादी संवत्सर में द्वादश राशि फल-* 1👌मेष-* स्वास्थ कुछ मध्य...
-
Rahul Vohra post : कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल (Rahul Vohra) की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. उत्तराखंड के राहुल...
-
आइये जानते है bhut, pret, atma, के बारे में कौन बनता है bhut ? कैसे होती है pret aatmao की उत्पत्ति सबकुछ - जिसका कोई वर्तमान न हो, केवल अती...
-
कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार का स्टेट प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था. लेकिन गुरुवार रात ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैं...
-
बुजुर्गों को आज के इस दौर में बहुत तिरस्कार भरा जीवन जीना पड़ रहा है, इस टेक्नोलॉजी के जमाने मे बुजुर्गो का ज्ञान उनका अनुभव किसी माटी के टुक...
-
Health and fitness tips: आज कल को भागदौड़ भरी जिंदगी में सुस्ती थकान एक आम बात है लेकिन इस समस्या को घर पर ही छोटी छोटी टिप्स के जरिये दूर कि...
-
मण्डला जिले में लॉक डाउन में जहां बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं जैसे मण्डला जिले के माध्यमिक शाला औघट खपरी,पूर्वा के शिक्ष...
-
संगीत सुर, ताल और लय का संगम है। कर्णप्रिय आवाज हर किसी का मन मोह लेती है। कुछ भाग्यशाली ऐसे होते हैं जिनकी मधुर आवाज ईश्वर-प्रदत्त होती है।...
-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में किसानों से मूँग की खरीदी 15 जून से प्रारंभ होगी। किसान भाई 8 जून से अपना पंजीयन करा सके...