tiddi dal :- जिले की बरघाट तहसील में आए टिड्डी दल को भगाने के लिए SDM बरघाट श्री एच के घोरमारे के नेतृत्व में कृषि विभाग, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अमले द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन तथा कृषि वैज्ञानिकों की सलाह अनुसार समस्त उपाय किए जाकर टिड्डी दल को भगाने की कार्यवाही की जा रही है ।
सिवनी जिले के बरघाट तहसील अंतर्गत नादी, सेलुआ, काँचना आदि ग्रामों में टिड्डियों का बहुत बड़ा दल आ चुका है । टिड्डी दल अपनी दिनचर्या अनुसार रात्रि में विश्राम करती है । आज रात्रि में इन्ही गाँवो में इनका विश्राम है । इनका मूवमेंट हवा की दिशा के साथ जिले के विभिन्न ग्रामों में हो सकता है।
अतः किसान भाइयों से अपील है कि प्रातः टिड्डी दल के दिखाई देने पर थालियां बजाकर, ट्रेक्टर के सायलेंसर निकाल कर एवं ड्रम बजाकर जोर-जोर से ध्वनि उत्पन्न करें । साथ ही विशेष रूप से खेत की मेढ़ों पर कचरा जलाकर धुंआ उत्पन्न करें ।
tiddi dal ka hamla
video पर देखे कैसे tiddi dal ka hamla हुआ है
हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे
