Rashifal today in hindi and panchang :- जानते है आज का 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा दिन आपका क्या क्या सावधानिया आपको रखनी है .जानते है (Rashifal today ) आज की विशेष जानकारी :- वैशाख शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है जिस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है.
इस वर्ष 2020 में यह जयन्ती 1 मई , को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत एवं पूजा उपासना कि जाती है साधक को माता बगलामुखी की निमित्त पूजा अर्चना एवं व्रत करना चाहिए. बगलामुखी जयंती पर्व देश भर में हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर जगह-जगह अनुष्ठान के साथ भजन संध्या एवं विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ का आयोजन किया जाता है तथा महोत्सव के दिन शत्रु नाशिनी बगलामुखी माता का विशेष पूजन किया जाता है और रातभर भगवती जागरण होता है.
मां बगलामुखी जयंती | माँ बगलामुखी व्रत कथा | मां बगलामुखी पूजन विधि
आज का दैनिक राशिफल | Rashifal today in hindi | panchang
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏 मेष Aries rashifal
आज का मेष राशिफल :- व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। कामकाज में वृद्धि के योग हैं। घर-बाहर सभी तरफ प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
🐂 वृष Taurus Rashifal
आज का वृष राशिफल :- कार्यस्थल पर परिवर्तन व सुधार हो सकता है। योजना फलीभूत होगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए कार्य मिलेंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
👫 मिथुन Gemini Rashifal
सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक रहेगी। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। धन प्राप्ति सुगमता से होगी।
🦀 कर्क Cancer Rashifal
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में वृद्धि हो सकती है, प्रयास करते रहें। कारोबार में अधिक ध्यान दें।
🐅 सिंह Leo Rashifal
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। पारिवारिक चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी।
🙎 कन्या Virgo Rashifal
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। विरोध होगा। व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। प्रमाद न करें।
⚖ तुला Libra Rashifal
रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। पठन-पाठन व लेखन इत्यादि के कार्य सफल रहेंगे। भावना में बहकर निर्णय न लें।
🦂 वृश्चिक Scorpio Rashifal
कोई बुरी सूचना मिल सकती है। नकारात्मकता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। सावधान रहें। लेन-देन में सावधानी आवश्यक है। दूसरों के बहकावे में न आएं। सोच-समझकर निर्णय लें। व्यापार से लाभ होगा।
🏹 धनु Sagittarius Rashifal
पहले की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा। रुके कार्य पूरे होंगे। लाभ में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। सभी तरफ से सफलता मिलेगी। जल्दबाजी न करें।
🐊 मकर Capricorn rashifal
आत्मसम्मान बना रहेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक आवश्यकताओं पर व्यय होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। उत्साह बना रहेगा।
🍯 कुम्भ Aquarius Rashifal
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। जल्दबाजी न करें।
🐟 मीन Pisces Rashifal
फालतू खर्च अधिक हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जल्दबाजी न करें।
Aaj ka panchang
तिथि ---------------अष्टमी 13:26:21 तक
पक्ष------------------शुक्ल
नक्षत्र ----------------आश्लेषा 25:03:59
योग ----------------गण्ड 17:57:37
करण ----------------भाव 13:26:21
करण ----------------बालव 24:35:32
वार ------------------शुक्रवार
माह ---------------- वैशाख
चन्द्र राशि -------------कर्क25:03:59
चन्द्र राशि --------------सिंह
सूर्य राशि ----------------मेष
रितु ----------------------वसंत
सायन ---------------------ग्रीष्म
आयन ---------------------उत्तरायण
संवत्सर ------------------शार्वरी
संवत्सर (उत्तर) -----------प्रमादी
विक्रम संवत ----------------2077
विक्रम संवत (कर्तक) ----------2076
शाका संवत ----------------1942
सूर्य नक्षत्र -------------------भरणी
चन्द्र नक्षत्र ----------------आश्लेषा
नक्षत्र पाया --------------------रजत
शुभा$शुभ मुहूर्त
💮चोघडिया, दिन
चर 05:41 - 07:20 शुभ
लाभ 07:20 - 08:59 शुभ
अमृत 08:59 - 10:38 शुभ
काल 10:38 - 12:16 अशुभ
शुभ 12:16 - 13:55 शुभ
रोग 13:55 - 15:34 अशुभ
उद्वेग 15:34 - 17:13 अशुभ
चर 17:13 - 18:52 शुभ
🚩चोघडिया, रात
रोग 18:52 - 20:13 अशुभ
काल 20:13 - 21:34 अशुभ
लाभ 21:34 - 22:55 शुभ
उद्वेग 22:55 - 24:16* अशुभ
शुभ 24:16* - 25:37* शुभ
अमृत 25:37* - 26:58* शुभ
चर 26:58* - 28:19* शुभ
रोग 28:19* - 29:40* अशुभ
आपका दिन मंगलमय हो
हमारे whatsapp group को join करे click here
हमारे Telegram group को join करे click here