Mp news :- मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तीन अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम को बम लगाकर उड़ा दिया और एटीएम में रखी नकदी निकाल कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना गैसाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम हिनौता कला में रविवार रात को घटित हुई।
फ़िल्मी स्टाइल में हुई चोरी ! mp news
बम के विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग एटीएम के पास पहुंचे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया और बाइक पर सवार होकर भाग गए। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत चौहान ने बताया कि अज्ञात लुटेरों ने रविवार रात्रि करीब नौ बजे ग्राम हिनौता कला के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में विस्फोट किया और नकदी लेकर भाग गए।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैंक अधिकारियों से बात की जा रही है और एटीएम में कितनी राशि थी इसकी भी जानकारी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अधिक जानकारी के लिए हमे twitter पर follow करे
