आज दिनाँक 29/04/2020 दिन बुधवार , वैशाख शुक्ल पक्ष है ,आज की तिथि षष्ठी आज की विशेष जानकारी आज श्री रामानुजाचार्य जयन्ती है आइये 12 Rashi ka rashifal तथा आज का पंचाग देखते है
दैनिक राशिफल | Dainik rashifal
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏 मेष Maish rashi ka rashifal
योजना फलीभूत होगी। प्रभावशाली व्यक्ति सहयोग करेंगे। मित्रों तथा रिश्तेदारों की सहायता कर पाएंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्यसिद्धि होगी। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। मनोरंजन का समय मिलेगा।
🐂 वृष Vrish rashi ka rashifal
तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। सावधानी आवश्यक है। व्ययवृद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।
👫 मिथुन Mithun rashi ka rashifal
काम करते समय तथा आते-जाते समय विशेष सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक तथा धन हानि हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा।
🦀 कर्क Kark rashi ka rashifal
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। व्यय होगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। लंबी यात्रा संभव है। लाभ होगा।
🐅 सिंह Singh rashi ka rashifal
भूमि व भवन संबंधित कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। प्रतिद्वंद्वियों से तालमेल बैठ सकता है। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से काम होंगे। धन प्राप्ति में सुगमता होगी।
🙎 कन्या Kanya rashi ka rashifal
किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। संगीत व चित्रकारी आदि रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी। नए विचार मन में आएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय की अनुकूलता का लाभ लें। प्रसन्नता रहेगी।
⚖ तुला Tula rashi ka rashifal
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। नकारात्मकता रहेगी। मेहनत अधिक होगी। शोक समाचार प्राप्त हो सकता है। कोई पुराना रोग उभर सकता है। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी। तनाव रहेगा।
🦂 वृश्चिक Vrishchik rashi ka rashifal
समाजसेवा में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। बिगड़े काम बनेंगे। घर-बाहर सभी ओर सफलता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। धनार्जन होगा।
🏹 धनु Dhanu rashi ka rashifal
घर में मेहमानों का आगमन होगा। अच्छी खबर प्राप्त होगी। प्रसन्नता व उत्साह में वृद्धि होगी। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। नए मित्र बनेंगे।
🐊 मकर Makar rashi ka rashifal
किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय हो सकता है। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। मित्रों के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है।
🍯 कुंभ Kumbh rashi ka rashifal
कोई बड़ा खर्च हो सकता है। आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है। दूसरों से अपेक्षा न करें। विवेक से कार्य करें। समस्या दूर होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धनहानि की आशंका है। मित्रों के सहयोग से चिंता में कमी होगी।
🐟 मीन Meen rashi ka rashifal
डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। किसी लंबी मनोरंजक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। जीवनसाथी का सहयोग प्रसन्नता में वृद्धि करेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। परिवार में मेलजोल बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें।
आज का पंचाग | aaj ka panchang
तिथि --------------षष्ठी 15:11:45 तक
पक्ष ----------------शुक्ल
नक्षत्र ---------------पुनर्वसु 26:00:39
योग ----------------धृति 21:46:06
करण ----------------तैतुल 15:11:45
करण -----------------गरज 27:00:04
वार -------------------बुधवार
माह ------------------- वैशाख
चन्द्र राशि -------------मिथुन19:56:53
चन्द्र राशि -------------कर्क
सूर्य राशि --------------मेष
रितु -------------------वसंत
सायन -----------------ग्रीष्म
आयन ----------------उत्तरायण
संवत्सर ---------------शार्वरी
संवत्सर (उत्तर) --------प्रमादी
विक्रम संवत -----------2077
विक्रम संवत (कर्तक) ----2076
शाका संवत -------------1942
शुभा$शुभ मुहूर्त
चोघडिया, दिन
लाभ 05:43 - 07:21 शुभ
अमृत 07:21 - 08:59 शुभ
काल 08:59 - 10:38 अशुभ
शुभ 10:38 - 12:17 शुभ
रोग 12:17 - 13:55 अशुभ
उद्वेग 13:55 - 15:34 अशुभ
चर 15:34 - 17:12 शुभ
लाभ 17:12 - 18:51 शुभ
चोघडिया, रात
उद्वेग 18:51 - 20:12 अशुभ
शुभ 20:12 - 21:33 शुभ
अमृत 21:33 - 22:55 शुभ
चर 22:55 - 24:16* शुभ
रोग 24:16* - 25:38* अशुभ
काल 25:38* - 26:59* अशुभ
लाभ 26:59* - 28:20* शुभ
उद्वेग 28:20* - 29:42* अशुभ
शुभ विचार
अग्निहोत्रं विना वेदाः न च दानं विना क्रियाः ।
न भावेनविना सिध्दिस्तस्माद्भावो हि कारणम् ।।
यह बाते बेकार है. वेद मंत्रो का उच्चारण करना लेकिन निहित यज्ञ कर्मो को ना करना. यज्ञ करना लेकिन बाद में लोगो को दान दे कर तृप्त ना करना. पूर्णता तो भक्ति से ही आती है. भक्ति ही सभी सफलताओ का मूल है.
आपका दिन मंगलमय हो
रविवार पूजन विधि व्रत कथा एवं रविवार की आरती | Ravivar vrat katha |
