भारत मे परमाणु कार्यक्रम imp Gk question आइये जानते है कुछ imp Gk question के बारे में यहाँ भारत मे परमाणु कार्यक्रम तथा भारत के प्रमुख विद्युत घर के Gk question दिए गय है .और साथ में परीक्षा उपयोगी जानकारी दी गी है
परमाणु कार्यक्रम | imp Gk question
देश का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा की शुरुआत 4 अगस्त 1956 को हुई।
भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों का पिता होमी जहांगीर भाभा को कहा जाता है ।
भारतीय मिसाइल कार्यक्रम के जनक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को कहा जाता है ।
परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना अगस्त 1954 में हुई थी जिसके सभी कार्यक्रम प्रधानमंत्री के तत्वाधान में किए जाते हैं ।
भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम एनपीसीआईएल की स्थापना 1987 में तथा परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड की स्थापना 1983 में हुई।
भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना 10 अगस्त 1948 में हुई जिसके प्रथम अध्यक्ष डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा थे
विश्व का पहला परमाणु बिजलीघर रूस में स्थापित किया गया था।
भारत में पहला परमाणु विस्फोट 18 मई 1974 को राजस्थान के पोखरण में किया गया।
24 वर्ष बाद 1998 में 11 मई को 3 व 13 मई को दो भूमिगत परमाणु परीक्षण किये गये।
प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को 19 अप्रैल 1975 को सोवियत संघ रूस के कॉस्मोड्रोम से प्रक्षेपित किया गया था ।
भारत के प्रमुख विद्युत घर | imp gk questions 2019
भारत के प्रमुख विद्युत घर मुंबई ,रावतभाटा, बुलंदशहर और सूरत में है ।
तारापुर परमाणु विद्युत घर मुंबई महाराष्ट्र में अवस्थित है जिसका निर्माण 1972 में किया गया।
राजस्थान परमाणु विद्युत घर रावतभाटा राजस्थान में अवस्थित है जिसका निर्माण 1972 में किया गया।
नरोरा परमाणु विद्युत कर यह बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में अवस्थित है जिसका निर्माण 1991 में किया गया।
काकरापार परमाणु विद्युत गृह सूरत गुजरात में अवस्थित है जिसका निर्माण 1993 में किया गया ।
यह भी देखे :- भारतीय बैंक के स्थापना वर्ष
कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न imp Gk question - 2019
प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इनसेट -2A को जुलाई 1992 को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र BARC की स्थापना 3 जनवरी 1954 में ट्रांबे मुंबई में की गई जिसका पूर्व नाम ऊर्जा संस्थान था ।
इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र की स्थापना 1971 में कलपक्कम चेन्नई में की गई।
साधारण जल के विद्युत अपघटन से प्राप्त भारी जल D2O ड्यूटी रियम ऑक्साइड की खोज एचसी यूरे ने 1932 में की थी ।
भारी जल संयंत्र की स्थापना भारत में पहली बार नांगल पंजाब में 1962 में हुई।
भारत में प्रथम जल विद्युत केंद्र की स्थापना 1897 में दार्जिलिंग में की गई थी।
केंद्रीय जल एवं विद्युत केंद्र सीडब्ल्यूपीआरएस{CWPRS} खड़कवासला पुणे महाराष्ट्र में है।
भारत एवं भूटान की संयुक्त जल विद्युत परियोजना चूखा वांगचू नदी पर स्थित है ।
रमन अनुसंधान केंद्र बेंगलुरू कर्नाटक में है।
भारत का प्रथम आणविक केंद्र तारापुर है ।
देश को मिली पहली प्लाज़्मा डोनर | what is plasma therapy